उत्तर भारत

Published: May 13, 2021 10:25 PM IST

Rajasthan Corona Updateराजस्थान में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 15,867 नए मामले, 159 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 15,867 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में 159 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,867 मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में अभी 2,11,889 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। इसके अनुसार राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 6,317 लोगों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 15,867 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4009, जोधपुर में 1074, उदयपुर में 997, अलवर में 771, कोटा में 740, भरतपुर में 609, सीकर में 583, बीकानेर में 579, चित्तोडगढ में 496, अजमेर में 493 और हनुमानगढ में 423 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 12,929 और मरीज ठीक हुए। (एजेंसी)