उत्तर भारत

Published: Apr 19, 2021 08:17 PM IST

Rajasthan Corona Updateराजस्थान में कोरोना का कोहराम, सोमवार को आए 11,967 नए मामले, 53 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 11,967 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,26,584 हो गई है। साथ ही, 53 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3204 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 76,641 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में सोमवार को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 11967 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,584 हो गई है। इस बीच, राज्य में सप्ताहांत कर्फ्यू के बाद सोमवार से तीन मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत राज्यभर में कुछ छूट के साथ सरकार ने रविवार रात से लॉकडाउन लगाया है।

सोमवार को सड़कों पर यातयात सामान्य दिखाई दिया। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं। वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर में 702, भीलवाड़ा में 550, अजमेर 403, बीकानेर में 401, धौलपुर में 399, चित्तोडगढ़ में 280, सीकर में 248, डूंगरपुर में 243, राजसमंद में 242, सिरोही में 202 नये मरीज सामने आये।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सोमवार को 2408 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,46,739 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में जोधपुर में 13, जयपुर में 11, उदयपुर में आठ, कोटा में छह, बीकानेर में तीन, भरतपुर-नागौर-पाली-झालावाड़ में दो-दो, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, राजसमंद में एक-एक और मरीज की मौत हो गयी। (एजेंसी)