उत्तर भारत

Published: Jan 02, 2022 11:39 PM IST

Corona Virusकोविड-19: मुख्यमंत्री खट्टर ने उपायुक्तों को ऑक्सीजन इकाइयों, अस्पतालों के निरीक्षण का निर्देश दिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( CM Manohar Lal Khattar ) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) के उभरने और महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

राज्य में कोविड की स्थिति की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्तों को उनके जिले में ऑक्सीजन इकाइयों, अस्पतालों और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक के दौरान खट्टर ने कहा कि उपायुक्तों को अपने जिलों की स्थानीय स्तर की समितियों और अंतर्विभागीय समितियों को भी सतर्क रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षा विभाग की भी सहायता ली जा सकती है।(एजेंसी )