Omicron

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने कहर मचाया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रविवार को 50 नए ओमिक्रॉन केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो गई हैं। देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 1,698 हो गए हैं। इनमें 580 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बात की जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को मिले 50 ओमिक्रॉन मरीजों में सबसे ज्यादा 36 पुणे में मिले हैं, जबकि पिंपरी चिंचवड़ में 8, पुणे ग्रामीण में 2, सांगली में 2 और मुंबई व ठाणे में 1-1 मरीज मिला है। नए मामले आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 510 हो गई हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन संक्रमितों में अब तक 193 लोग वायरस मुक्त हो गए हैं।

    कहा कितने संक्रमित?

    मुंबई – 328*

    पुणे शहर – 49

    पिंपरी चिंचवड़ – 36

    पुणे ग्रामीण – 23

    ठाणे – 13

    नवी मुंबई & पनवेल – 8-8 

    कल्याण डोम्बिवली – 7

    नागपुर & सतारा – 6-6 

    उस्मानाबाद – 5

    वसई विरार – 4

    नांदेड़ – 3 

    औरंगाबाद, बुलढाणा, भिवंडी, निज़ामपुर और मीरा भायंदर – प्रत्येकी 2

    लातूर, अहमदनगर, अकोला & कोल्हापुर – प्रत्येकी 1

    कोरोना ग्राफ में आया उछाल

    महाराष्ट्र में कोरोना के ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया है। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है। राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 11,877 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,99,868 और मृतकों की संख्या 1,41,542 हो गई है। इसके अलावा 2,069 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 65,12,610 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल में राज्य में 42,024 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    वहीं मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8,630 नए मामले सामने आए हैं। हालाँकि शहर में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं शहर में 24 घंटे के भीतर 578 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। फिलहाल शहर में 29,819 सक्रिय मरीज है।