उत्तर भारत

Published: May 03, 2023 06:24 PM IST

Jammu Kashmirजम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश; दो आतंकवादी ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट सुरक्षाबलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस क्रम में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसावी ने यहां बताया कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी कि नियंत्रण रेखा के पार से माछिल सेक्टर की ओर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश हो सकती है । इसके बाद सोमवार से ही जवानों को सतर्क कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बेहद दुर्गम तथा उबड़-खाबड़ स्थान पर घुसपैठ को रोकने के लिए समन्वित प्रबंध किए गए थे। भारतीय सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल को घुसपैठ के संभावित स्थानों पर तैनात किया गया था।”

कर्नल मौसावी ने कहा कि सतर्क जवानों ने बारिश, कम दृश्यता तथा कम तापमान जैसी खराब मौसमीय परिस्थितियों का लगातार दो रातों तक डट कर सामना किया और बुधवार सुबह जवानों को आतंकवादी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई और दोनों आतंकवादी मारे गए।

घटनास्थल से दोनों आतंकवादियों के शव, दो एके रायफल,छह एके-47 मैग्जीन, 159 एके-47 गोलियां, दो हथगोले, खाने का सामान, पाकिस्तानी सिगरेट, और 660 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है तथा मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।