उत्तर भारत

Published: Aug 08, 2022 02:15 AM IST

Hybrid Terrorist Arrestedजम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

श्रीनगर. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी (Hybrid Terrorist) को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, “श्रीनगर पुलिस और दो राष्ट्रीय राइफल (आरआर) की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी अर्शिद अहमद भट, पुत्र अब्दुल करीम को लावायपुरा से गिरफ्तार किया है जो संगम बडगाम का निवासी है।”

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पांच पिस्तौल, पांच पिस्तौल की मैगजीन, 50 कारतूस और दो हथगोले बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।