Grenade Attack
ANI Photo

    Loading

    पुलवामा. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में गुरुवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers) पर ग्रेनेड से हमला (grenade attack) किया। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आगे की जानकारी मिलेगी।”

    जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज, बिहार के सकवा परसा निवासी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। ये दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं। दोनों की हालत स्थिर हैं।

    उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले तेज कर दिए थे, लेकिन पिछले लगभग दो महीनों से इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई थी।