उत्तर भारत

Published: Mar 27, 2022 11:57 PM IST

Terrorism Financing Caseआतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में श्रीनगर में NIA की छापेमारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने रविवार को यहां एनजीओ आतंकवाद वित्तपोषण मामले (Terrorism Financing Case) में छोपेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि एजेंसी ने उस व्यक्ति का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया, जिसके घर छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के सोनवार स्थित आवास पर की गई, जिसे एजेंसी ने पिछले साल 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने कहा कि कश्मीर में कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, सोसाइटी और संगठनों ने अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों की ओर से धन का संग्रह और हस्तांतरण किया। इस मामले में श्रीनगर के सोनवर बाग में छापेमारी की गई।   

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “एक संदिग्ध व्यक्ति के परिसर में आज की गई छापेमारी में वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। मामले की जांच जारी है।”  (एजेंसी)