उत्तर भारत

Published: Aug 07, 2021 09:42 PM IST

Hotel collapsedभारी बारिश के चलते होटल का एक हिस्सा गिरा, वीडियो हुआ वायरल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: @twitter ANI

देहरादून: भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों  में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड सामने आई।  जहां बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित एक होटल का  हिस्सा टूटकर निचे गिर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर झड़कुला के समीप तीन मंजिला होटल का एक हिस्सा नीचे की ओर भूस्खलन के कारण  ढह गया। इसके पहले ही खतरे को देखते हुए जोशीमठ प्रशासन ने शनिवार सुबह ही इस होटल को पूरी तरह से खाली कर, लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को दोपहर में अचानक होटल का एक हिस्सा निचे गिर गया।

ज्ञात हो कि, 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना की सुरंग के सामने भारी भूस्खलन हुआ था जिसके चपेट में बद्रीनाथ राजमार्ग आ गया था।