उत्तर भारत

Published: Jan 23, 2022 11:57 PM IST

UP Assembly Election 2022सपा ने की निर्वाचन आयोग से ओपिनियन पोल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

 लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने विभिन्न समाचार चैनल पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल (Opinion Poll)के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर विभिन्न समाचार चैनल द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

पटेल ने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद से कई चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं जिससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं और चुनाव प्रभावित हो रहा है। यह कार्य आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

पटेल ने मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए न्यूज चैनल द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। (एजेंसी)