उत्तर भारत

Published: Feb 24, 2021 05:32 PM IST

राहतकश्मीर घाटी में थिएटर की शुरुआत, कलाकारों, थिएटर प्रेमियों को राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Credit: ANI

श्रीनगर: महीनों से चले आ रहे महामारी-बंद (Pandemic Shutdown) के बाद कश्मीर (kashmir) में थियेटर (Theatre) प्ले ने राज्य में कला प्रेमियों को मनोरंजन किया। घाटी में नाटक मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर अकादमी ऑफ आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेजेज (Jammu and Kashmir Academy of Art Culture and Languages) (JKAACL) के सहयोग से एक्टर्स क्रिएटिव थिएटर (Actors Creative Theater) (ACT) द्वारा आयोजित किए जाते हैं। 

कश्मीर में कोविड के प्रसार के खतरे के साथ संयुक्त रूप से भारी बर्फबारी होने से, थिएटर सहित सांस्कृतिक गतिविधियाँ ठहराव पर हैं।

श्रीनगर में टैगोर हॉल (Tagore Hall) ने नाटकों के लिए अपना थिएटर खोल रखा है, जिससे दोनों कलाकारों और थिएटर प्रेमियों को राहत मिली है। प्ले देखने के लिए पहुंचे अधिकांश लोगों ने कहा कि वे लंबे समय के बाद अपने दोस्तों से मिलकर खुश हैं।