ओडिशा

Published: Mar 17, 2021 12:28 PM IST

Bharat Ratnaराज्यसभा में उठी बीजू पटनायक को 'भारत रत्न' देने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. राज्यसभा में बुधवार को बीजू जनता दल के एक सदस्य ने ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक (Biju Patnaik) के योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न” (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की मांग की। बीजद के मुजीबुल्ला खान ने शून्यकाल में यह मामले उठाते हुए कहा कि देश में कई ऐसे स्वाधीनता सेनानी रहे जिन्हें वह उचित सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। उन्होंने कहा, ‘‘बीजू पटनायक ऐसे स्वाधीनता सेनानी थे जिन्होंने तीन देशों की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। जब उनका निधन हुआ तो तीन देशों को झंडा झुकाया गया था।

उनमें रूस, इंडोनेशिया और भारत शामिल है।” उन्होंने कहा, ‘‘बीजू बाबू जैसे नेता को आज तक भारत रत्न नहीं मिला। यह उन्हें मिलना चाहिए। मैं हाथ जोड़कर सभी सदस्यों से विनती करता हूं कि वह भी बीजू बाबू को भारत रत्न देने का समर्थन करें।” खान ने एक पायलट के रूप में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में बीजू पटनायक के योगदान और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्थापना किए जाने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज आत्मनिर्भर भारत की बात हो रही है लेकिन उन्होंने 60 साल पहले ही एचएएल की स्थापना कर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी। यह उनकी सोच थी।”

स्वाधीनता सेनानी बीजू पटनायक ओडिशा (Odisha)के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता था और वह केंद्र में मंत्री भी बने थे। शून्यकाल के दौरान ही रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का मामला भी उठा। त्रिपुरा से माकपा की सदस्य झरना दास वैद्य ने इस मामले को उठाते हुए इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें चुकानी पड़ रही है और इसका बुरा असर लोगों की जीवन पर पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ से भाजपा (BJP) के सदस्य रामविचार नेताम ने राज्य के सूरजपूर जिले के एक चीनी कारखाने में भ्रष्टाचार और इससे किसानों को हो रहे नुकसान का मामला उठाया। उन्होंने इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।