ओडिशा

Published: Apr 12, 2021 12:53 PM IST

Corona Updatesओडिशा में कोरोना का प्रकोप जारी, कोविड-19 के 1,741 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 3.5 लाख के पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 1,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या सोमवार को 3.5 लाख से पार हो गई तथा दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,928 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 3,51,302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नुआपाड़ा में दो लोगों की मौत हुई। ओडिशा में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।  

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सर्वाधिक रही। पिछले साल 23 अगस्त को संक्रमण के 1,793 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के 1,015 नए मामले पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और 726 मामलों का पता पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद चला। सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 268 नए मामले सामने आए, जिसके बाद खुर्दा में 204 और बालासोर में 158 नए मामले सामने आए।

ओडिशा में अभी 9,259 मरीज उपचाराधीन है, जबकि 3,40,062 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हो गई।  

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 94 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से रविवार को 30,097 नमूनों की जांच की गई। राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश से पहले कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है और सतर्कता बढ़ा दी है। (एजेंसी)