ओडिशा

Published: Sep 13, 2022 11:30 AM IST

Shocking दिल है या दरिया! पति को हुआ किन्नर से प्यार, पत्नी ने कहा एक ही घर में रहेंगे तीनों

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: ओडिशा से एक होड़ उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। हम सब जानते है कोई भी महिला सौतन को नहीं अपनाती है। लेकिन यहां ऐसा कुछ हुआ जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। जी हां दरअसल एक महिला के पति को किन्नर से मोहब्बत हो गई, इतना ही नहीं बल्कि इस महिला ने अपने पति के प्यार को यानी किन्नर को भी स्वीकार कर लिया, और किन्नर से शादी करने के लिए अपने पति को इजाजत भी दे दी। आइए जानते है इस पूरे मामले के बारे में… 

ओडिशा का चौंकाने वाला मामला 

इतना ही नहीं बल्कि इस कालाहांडी की महिला ने पति को यह अनुमति भी दे दी है कि वह किन्नर को भी अपने ही घर में रख ले, यानी तीनों ही एक छत के नीचे रहेंगे। आपको बता दे कि किन्नर से शादी रचाने वाले शख्स का दो साल का बेटा भी है। वह पिछले एक साल से किन्नर के साथ अफेयर में था। यह बात जब उसकी पत्नी को पता चली तो उसने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और किन्नर के साथ पति को उसी घर में रहने की मंजूरी दे दी। हालांकि कानूनी रूप से पहली पत्नी से तलाक लिए बिना कोई शख्स दूसरा विवाह नहीं कर सकता। फिहल उड़ीसा में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।

किन्नर से प्यार और फिर शादी 

बता दें कि बीते रविवार को महिला के पति ने किन्नर के साथ शादी कर ली है। इस शादी के दौरान किन्नर समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। सेबकारी किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी ने विवाह की सारी रस्मों को पूरा कराया। ऐसे में उन्होंने कहा कि ‘हम दोनों के लिए खुश हैं और उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

आगे कामिनी ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत एक पत्नी के रहते हुए कोई पुरुष दूसरा विवाह नहीं कर सकता है। लेकिन यह तो दोनों पार्टनर्स की सहमति का मामला है। इस शादी के लिए तो शख्स की पत्नी ने भी मंजूरी दे दी है और उसके बाद ही यह विवाह किया गया है।’ अब इस मामले ने सबको चौंका दिया है। 

किन्नर से शादी पर पुलिस ने कहा..

इस पूरे मामले पर बात करते हुए कामिनी ने कहा कि हमें भी इस शादी को लेकर शुरुआत में संशय था और हमने दोनों से विचार करने की बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा कि हम पूरे मन से शादी कर रहे हैं। इसके अलावा शख्स की पत्नी ने भी जब शादी को स्वीकार कर लिया तो फिर कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से शादी को लेकर कोई ऐतराज सामने आता है या फिर शिकायत की जाती है तो फिर एक्शन लिया जाएगा। फ़िलहालवे खशहाली के साथ अपना जीवन जी रहे है। 

विवाह को मिलेगी कानूनी वैधता? एक्सपर्ट ने कहा..

वहीं इस पूरे मामले पर कानून के जानकारों का कहना है कि इस शादी को कानूनी वैधता नहीं मिल सकती। एक अधिवक्ता ने कहा कि पहली शादी के बरकरार रहते हुए दूसरी शादी को मंजूरी नहीं मिल सकती। भले ही वे लोग शादी करके ही रह रहे हों, लेकिन पहली पत्नी के रहते हुए इस रिश्ते को लिव-इन रिलेशनशिप या फिर विवाहेतर संबंध के तौर पर ही जाना जाएगा। उन्हें क़ानूनी मान्यता नहीं मिलेगी।