ओडिशा

Published: May 24, 2021 01:06 PM IST

Odisha Corona Updatesओडिशा में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात लाख के पार हुई, 32 और लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भुवनेश्वर: ओडिशा में 11,059 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण्स की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को सात लाख के पार पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 32 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 2,516 हो गयी है। 

उन्होंने बताया कि 6,193 मामले पृथक-वास केंद्रों से हैं जबकि शेष 4,866 मामले मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान सामने आये। अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों से राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,03,441 हो गयी है। कटक जिला में सबसे अधिक 1,133 मामले आये हैं। इसके बाद खुर्दा में 1,010 और अंगुल में 859 मामले आये हैं। 

संक्रमण से सबसे अधिक छह लोगों की मौत खुर्दा में हुई। इसके बाद गंजम और झारसुगुडा में चार-चार लोगों की मौत हुई और अंगुल, कालाहांडी तथा सुंदरगढ़ में तीन-तीन लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित अब तक 53 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। राज्य में 1,11,262 लोगों का उपचार चल रहा है। रविवार को 11,059 लोग संक्रमण से ठीक हुए और अब तक कुल 5,89,610 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

ओडिशा में अब तक 1.13 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है, इसमें में रविवार को हुई 66,512 नमूनों की जांच भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में संक्रमण दर अब 6.18 प्रतिशत है। (एजेंसी)