ओडिशा

Published: May 20, 2021 12:35 PM IST

Covid-19 Vaccinationओडिशा ने ‘ड्राइव-इन' अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाने पर लगाई रोक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने जिला प्राधिकारियों (District Authorities) से गाड़ियों में जा रहे लोगों को रोक कर उन्हें कोविड-19 रोधी टीका (Covid-19 Anti-Vaccine) लगाने के ‘ड्राइव-इन” (Drive-in) अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाने से बचने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार (State Goverment) ने इस पर ध्यान दिया है कि कुछ जिलों में ‘ड्राइव-इन’ अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाना शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी (Chief Secretary P) के महापात्र ने बुधवार को प्राधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपसे ऐसी रणनीतियों से बचने और केवल पर्याप्त स्थान वाले कोविड टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) केंद्रों में कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टीका लगाने का अनुरोध किया जाता है।”

महापात्र ने कहा, ‘‘गाड़ियों में जा रहे लोगों को रोक कर/घर-घर जाकर टीका लगाने जैसी रणनीतियों में टीकाकरण के बाद अगर कोई प्रतिकूल असर होता है तो उससे निपटना मुश्किल होगा और टीका बर्बाद होने की आशंका भी अधिक है।” इस बीच, सूत्रों ने बताया कि ओडिशा में अभी तक 68,12,118 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग गए हैं।