remdesivir
Representational Pic

    Loading

    नासिक: महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक जिले से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 63 शीशियां बरामद की हैं जिसकी कीमत 1.63 लाख रुपये है। 

    एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पालघर जिले के सिद्धेश अरूण पाटिल के तौर पर हुई है और वह रेमडेसिविर की कालाबाजी करने वाले गिरोह का सरगना है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

    इस बीच औरंगाबाद शहर पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए जिनकी काला बाजारी की जा रही थी। (एजेंसी)