akshay-kanti-bum
अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

Loading

नई दिल्ली/इंदौर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दो चरण खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब कांग्रेस (Congress) को फिर बड़ा झटका लगा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम (Akashy Kanti Bam) ने अपना नाम वापस ले लिया है। यानी, वे चुनावी मैदान से बाहर हो चुके हैं, इससे यहां BJP की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।

आज यानी सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम BJP धायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में अब इंदौर में BJP उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं रह गई है। इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में अक्षय ने चार नंबर सीट से टिकट मांगा था। लेकिन, कांग्रेस ने तब उन्हें टिकट ही नहीं दिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। नामांकन वापस लेने के बाद से अक्षय का फोन बंद आ रहा है। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि इसमें कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका हो सकती है।

इधर कैलाश विजयवर्गीय पोस्ट किया फोटो

आज अचानक कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ BJP विधायक रमेश मेंदोला और MIC मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल लिए। इसके कुछ ही देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का BJP में स्वागत है। यहाँ से वे अक्षय को लेकर सीधे BJP कार्यालय पहुंचे। उधर, अक्षय के अचानक नामांकन वापस लेने से कांग्रेस नेता खासे नाराज हैं, वे तो उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी करने धमक रहे हैं।



17 साल पुराने मामले में घिरे अक्षय कांति बम

बताते चलें कि, बीते चार दिन पहले यानी 25 अप्रैल को अक्षय कांति बम सहित कुछ और लोगों पर एक 17 साल पुराने हत्या के प्रयास मामले को बढ़ाया गया था। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 10 मई को है। इसी के साथ अक्षय कांति बम सहित अन्य लोगों की मुसीबत बढ़ गई थी।