Tejashwi Yadav says We will give shocking results in Lok Sabha elections, Bihar
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD usrk तेजस्वी यादव

Loading

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे पर आने को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं। यही नहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री ने बिहार के लोगाें से झूठ बोला है।

प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है

हार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं। हमलोग सभी का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है। उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा। उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है।

बहन के नामांकन में जा रहे तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है। हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे। अभी हम सारण जा रहे हैं। वहां हमारी बहन का नामांकन है।