It was important to keep patience in front of Sunrisers batsmen: Tushar Deshpande
तुषार देशपांडे (सौजन्य: सोशल मीडिया)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिलाई।

Loading

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने कहा कि पावरप्ले में बेहद आक्रामक खेलने वाली सनराइजर्स के खिलाफ संयम रखना जरूरी था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में टूर्नामेंट (IPL 2024) में अब तक दो बार सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी सनराइजर्स 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले देशपांडे ने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन प्रदर्शन था। हमारा एक ही लक्ष्य था कि सनराइजर्स जैसी टीम के सामने संयम रखना है क्योंकि वे पावरप्ले में काफी खतरनाक होते हैं।” उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में उस लैंग्थ से गेंदबाजी करना अहम था। मैने उन्हें शॉट्स खेलने के लिये ललचाया । कुछ गेंदों को स्विंग मिली लेकिन उसके बाद कोई स्विंग नहीं मिल रही थी। हम एक रणनीति लेकर उतरे थे और उस पर बखूबी अमल किया।”

(एजेंसी)