अन्य राज्य

Published: May 29, 2021 08:08 PM IST

Andhra Pradesh Corona Updateआंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 13,756 नए मामले, 104 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अमरावती. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 13,756 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,71,742 हो गयी जबकि इस दौरान 104 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 10,738 हो गयी। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,392 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 14,87,382 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 79,564 नमूनों की जांच की गयी।

संक्रमण की दर 17 प्रतिशत हो गयी है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी जोकि अब 1,73,622 हो गयी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 2,301 मामले जबकि चित्तूर में 2,155 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा पश्चिम गोदावरी जिले में सर्वाधिक 20 मरीजों की मौत हुई। (एजेंसी)