अन्य राज्य

Published: Oct 12, 2021 12:51 AM IST

Sero Surveyकेरल में सीरो सर्वेक्षण में 18 साल से अधिक उम्र के 82.6 प्रतिशत लोगों में मिले कोविड एंटीबॉडी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने सोमवार को कहा राज्य की एलडीएफ सरकार द्वारा हाल में कराये गये सीरो सर्वेक्षण के अनुसार केरल में 18 साल और इससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं।

राज्य विधानसभा में उठाये गये सर्वेक्षण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि 18 साल और इससे अधिक उम्र की 82.6 प्रतिशत आबादी में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं और इसकी वजह टीकाकरण और वायरस संक्रमण है।

उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत में कराये गये सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि 18 साल से 49 साल की आयु की ऐसी गर्भवती महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम (65.4 प्रतिशत) रही जिनमें एंटीबॉडी मिले।

मंत्री ने कहा कि यह गर्भावस्था के दौरान महिलाओं द्वारा बरती गयी सावधानियों की वजह से हुआ जिसकी वजह से वे संक्रमण से सुरक्षित रहीं। टीकाकरण में देरी की वजह से भी ऐसा हुआ। (एजेंसी)