corona
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 6,996 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,01,796 हो गयी जबकि 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,342 हो गई। राज्य में कल कोविड-19 के 10,691 नये मामले सामने आये थे।

    एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 16,576 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,73,442 हो गई। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 1,01,419 मरीज उपचाराधीन हैं।

    विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 66,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। इसके अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,058 नए मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में 1,197 और कोझिकोड में 749 और लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये।

    गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में कुल 3,54,720 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3,42,367 लोग घरों या संस्थानात्मक रूप से पृथक-वास में जबकि 12,353 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं।