अन्य राज्य

Published: Jul 14, 2021 07:30 PM IST

अन्य राज्यप्रधानमंत्री मोदी देश के पहले पुनर्विकसित स्टेशन का 16 जुलाई को उद्घाटन करेंगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: देश का पहला पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Capital Railway Station) यात्रियों को एक लक्जरी होटल, विशेष प्रकार की प्रकाश व्यवस्था, एक प्रार्थना कक्ष और एक अलग शिशु आहार कक्ष जैसी सुविधाओं के साथ हवाई अड्डे जैसा अनुभव प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। संरचना को हरित भवन मूल्यांकन प्रणाली के साथ डिजाइन किया गया है और पहले से ही इसे भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संगठन (एसोचैम) से स्थिरता मानक हरित प्रमाणन मिल चुका है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा, ‘‘जनता की संतुष्टि के लिए स्टेशन को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया गया है। हमने रेलवे स्टेशन पर सुखद अनुभव के लिए यात्रियों के वास्ते आवश्यक सभी बेहतरीन सुविधाओं को शामिल करने की कोशिश की है।” उन्होंने कहा, ‘‘स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना में, हम रेलवे के लिए राजस्व के नए स्रोतों के साथ-साथ अपने यात्रियों के लिए नए अनुभव लाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। यह वास्तव में ‘नए भारत का नया स्टेशन’ है।”

गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य 2017 में गांधीनगर रेलवे और शहरी विकास (जीएआरयूडी) नामक एक संयुक्त उद्यम के गठन के साथ शुरू हुआ था। रेलवे ने कहा कि स्टेशन पर दिव्यांग अनुकूल विशेष टिकट बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट, पार्किंग स्थल हैं। स्टेशन पर एक आर्ट गैलरी भी है। उसने कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन को व्यस्त घंटों में 1,500 यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है और भीड़ के साथ यह क्षमता 2,200 तक बढ़ जाएगी।

रेलवे ने कहा कि निकट भविष्य में, यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय आबादी के लिए क्षेत्र में खुदरा, खाद्य और मनोरंजन केन्द्र खोलने की योजना है। उसने कहा कि बिग बाजार और शॉपर्स स्टॉप ने स्टेशन पर अपने केन्द्र खोलने में रुचि दिखाई है।  रेलवे ने कहा कि प्लेटफार्म दो सबवे के माध्यम से जुड़े हुए हैं और उनमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। उनमें एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद है।

रेलवे ने कहा कि स्टेशन के ऊपर एक लग्जरी होटल भी है। 7,400 वर्ग मीटर में फैले और 790 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, इसमें 318 कमरे हैं और इसे एक निजी संस्था द्वारा संचालित किया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल रूप से उद्घाटन में शामिल होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य लोगों के गांधीनगर में होने वाले इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।(एजेंसी)