अन्य राज्य

Published: May 05, 2022 12:59 PM IST

Haryanaआतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोलियां और बारूद जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
करनाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बताना चाहते हैं कि यहां से चार संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही इन लोगों के पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर जब्त किये गए हैं। ऐसी आशंका है कि बारूद आरडीएक्स भी हो सकता है।  

ज्ञात हो कि गिरफ्तार चारो आतंकियों के तार पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों को पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।  

उल्लेखनीय है कि ये आतंकी पंजाब से राजधानी दिल्ली आ रहे थे। लेकिन खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने तड़के 4 बजे मधुबन के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल बताई जा रही है। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से हथियार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद होने की जानकारी सामने आई है।