अन्य राज्य

Published: Jun 06, 2021 10:21 PM IST

Karnataka Corona Updateकर्नाटक कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में गई 320 लोगों की जान, 12,209 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 12,209 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.95 लाख हो गई। साथ ही, 320 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,580 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार राज्य में आज 25,659 मरीजों ने संक्रमण को मात दी । राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोजाना स्वस्थ हो रहे मरीज सामने आ रहे नये मामले से अधिक होते हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में बेंगलुरु शहर जिले से सबसे ज्यादा 2,944 नए मामले सामने आए । शहर में 10,224 मरीज स्वस्थ हुए और 187 मरीजों की जान चली गयी।

विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 2,54,505 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक कुल 24,09,417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी संक्रमण दर 7.71 फीसदी है जबकि मृत्य दर 2.62 फीसदी है। विभाग के अनुसार रविवार को 1,58,274 कोविड-19 जांच की गयी। अब तक 3.06 करोड़ नमूनों की जाँच हो चुकी है। (एजेंसी)