अन्य राज्य

Published: Jun 09, 2021 08:00 AM IST

Telangana Lockdownतेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

हैदराबाद. तेलंगाना सरकार (Telanga Government) ने कोविड-19 (COVID-19) रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन (Lockdown) को रोजाना सुबह छह से शाम छह बजे तक ढील के साथ मंगलवार को अगले 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया। अब यह लॉकडाउन 19 जून तक चलेगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड के रोजाना मामलों के मद्देनजर पूर्वाह्न दो बजे तक ही छूट रहेगी। उसमें कहा गया है, “राज्य सरकार ने तेलंगाना में अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक छूट देने तथा लोगों के घर पहुंच जाने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय के साथ छूट उसे छह बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रिमंडल ने पुलिस को शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कड़ाई से लॉकडाउन का लागू करने का निर्देश दिया। मंत्रिमंडल ने उन करीब साढे चार लाख पात्र लोगों को तत्काल राशनकार्ड जारी करने का भी फैसला किया जिन्होंने उसके लिए आवेदन दिया है। (एजेंसी)