अन्य राज्य

Published: Nov 14, 2020 10:20 PM IST

कश्मीर कांग्रेसअब तक PAGD में शामिल नहीं, पार्टी का पॉलिसी प्लानिंग सेल लेगा फैसला: कांग्रेस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जम्मू: कांग्रेस (Congress) की जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) इकाई ने शनिवार को कहा कि उसने केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराने के मकसद से बने बहुदलीय समूह ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लयरेशन’ (People’s Alliance for Group Declaration) (पीएजीडी) का हिस्सा बनने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा (Ravindra Sharma) ने यह भी कहा कि वह जिला विकास परिषद के चुनावों के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है।

मुख्यधारा के राजनीतिक दलों नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कान्फ्रेंस और माकपा ने पिछले महीने पीएजीडी का गठन किया। शर्मा ने कहा कि इस समूह में शामिल होने के मुद्दे पर कोई भी फैसला पार्टी का नीति नियोजन समूह करेगा। (एजेंसी)