अन्य राज्य

Published: Nov 25, 2021 08:38 PM IST

National Women Football Championshipनेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल, 20 महिला फुटबॉल खिलाड़ी जाएंगी केरल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– ओमप्रकाश मिश्र 

रांची : झारखंड (Jharkhand) राज्य के लिए यह पहला मौका है, जब देश के किसी राज्य सरकार (state government) ने खिलाड़ियों (Players) के भविष्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय फेडरेशन (National Federation) द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है।

20 खिलाड़ियों का चयन कर गुरुवार को खेल विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों को हवाई जहाज  से केरल में आयोजित होने वाले नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप (National Womens Football Championship) में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। 

पिछले दिनों राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन  द्वारा झारखंड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित करने संबंधित आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद राज्य सरकार के मजबूत हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल निर्देशक की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा तकनीकी सदस्यों को झारखंड भेज नेशनल वूमेन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।