अन्य राज्य

Published: Nov 23, 2021 08:49 PM IST

Ranchiस्वीकृत योजनाओं का कार्य अभिलंब शुरु करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-ओम प्रकाश मिश्र 

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने सभी जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना (Shyama Prasad Mukherjee Rurban Mission Scheme) के अंतर्गत सीजीएफ (CGF) के तहत स्वीकृत योजनाओं का कार्य (Start Work)अभिलंब प्रारंभ कराएं। विभाग ने सभी जिला को पत्र (Letter)लिख निर्देश दिया है कि रुर्बन मिशन  के अंतर्गत स्वीकृत सीजीएफ की शेष राशि के विरुद्ध लंबित डीपीआर विभाग को  एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जाए साथ ही रुर्बन मिशन अंतर्गत पीजीएफ के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं के क्रियान्वयन अविलंब शुरू किया जाएं।

विभागीय सचिव ने कहा कि राज्य के गैर कृषि क्षेत्र में आर्थिक रूप से विकसित हो रहे ग्रामों के समूह की पहचान कर उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत क्लस्टर  और कलेक्टरों के व्यवस्थित नगरीय विकास और वहां नागरिक सेवाओं, आर्थिक सेवाओं, उत्पादन और योजना अंतर्गत उपलब्ध क्रिटिकल गैप फंड की राशि का उपयोग किया जाता है। 

बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए

रोगन कलेक्टरों के आईसीएपी में सीजीएफ और कन्वर्जेंस के तहत पहचानी गई सभी गतिविधियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यान्वित कराते हुए इसका बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।