अन्य राज्य

Published: Dec 27, 2021 09:12 PM IST

Rajasthan Omicron Updatesराजस्थान में ओमीक्रोन के तीन और नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 46

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

जयपुर: राजस्थान में तीन और व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आये हैं।

राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को राज्य में ओमीक्रोन के तीन नए संक्रमित मिले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से जयपुर के दो व उदयपुर का एक रोगी है। इसके अनुसार इन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति पहले ही ओमीक्रोन संक्रमित मिले रोगी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में शामिल हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में पृथक किया जा चुका है।

राज्य में सोमवार शाम तक 46 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए प्रकार ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं इनमें से जयपुर के 30, सीकर के चार, अजमेर के सात, उदयपुर के चार तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। इनमें से 37 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं तथा शेष नौ संक्रमित विशेष वार्ड में भर्ती हैं।

वहीं सोमवार शाम तक राज्य में 59 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिनमें से 43 राजधानी जयपुर से हैं। राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 354 लोग उपचाराधीन हैं।