उत्तर प्रदेश

Published: Dec 03, 2021 02:06 PM IST

Accident in Mathuraयूपी के मथुरा में सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के चार पुलिसकर्मियों सहित पांच की मौत, तीन लोग घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Picture

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिला (Mathura District) में शुक्रवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जा रही एक गाड़ी पुलिस के वाहन से टकरा गई। इस हादसे (Road Accident) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।  

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भूड़ेरा थाना की एक टीम एक युवती के अपहरण के मामले में जांच पड़ताल के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी। घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुई। हादसे में भूडेरा थाना के मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश व पुलिस मित्र रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।”

 उन्होंने बताया कि एक अन्य मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और महिला आरक्षी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया और यातायात बहाल कराया। घटना की सूचना टीकमगढ़ पुलिस को दे दी गई है। (एजेंसी)