उत्तर प्रदेश

Published: Nov 19, 2021 04:12 PM IST

Farm Laws Repealedपीएम मोदी के कृषि कानूनों को रद्द करने के एलान पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- किसानों से घबराकर लिए गए वापस 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लखनऊ: तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) की वापसी के लिये किसानों (Farmers) को बधायी देते हुये समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार किसानों से घबराकर इन कानूनों को वापस ले रही है । उन्होंने कहा ‘‘मैं इसका पूरा श्रेय देश भर के किसानों को दे रहा हूं । किसानों की मदद करनी चाहिये। समाजवादी पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार एमएसपी के लिये कानून लाये।”

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा ”देश के सभी किसानों को मैं बधाई देना चाहता हूं जिनके संघर्ष और आंदोलन के परिणाम स्वरूप आज तीनों काले कानून वापस लिये गये हैं । काले कानून की वापसी अंहकार की हार हैं । यह किसानों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है । सैकड़ों किसानों की मौत के आगे झूठ की माफी नही चलेगी ।”

सपा अध्यक्ष ने कहा ”जिन लोगों ने माफी मांगी है वह लोग हमेशा के लिये राजनीति छोड़ने का भी वचन दें । जिस तरह तीन काले वापस हुये हैं, उससे साफ है कि सरकार डर गयी हैं,और वोट के लिये कानून वापस हुये हैं ।” यादव ने कहा ‘’सरकार की नजर में किसान किसान नहीं है, किसानों को कितना अपमानित किया गया, क्या क्या नहीं सुनना पड़ा। जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, कोई कल्पना भी नही कर सकता कि अन्नदाता के लिये यह शब्द भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं, वह भारतीय जनता पार्टी ने इस्तेमाल किये । उनके सहयोगी और साथियों ने हर मौके पर किसानों को अपमानित किया है । इसकी सामूहिक जिम्मेदारी होती हैं इसलिये सरकार को इस्तीफा देना चाहिये।”

यादव ने कहा कि नोटबंदी करने से क्या अर्थव्यवस्था आज सुधर गयी । उन्होंने कहा कि वह फैसला भी गलत था। उन्होंने कहा ‘‘यह जरूरी नहीं है कि चुनाव के बाद फिर ऐसा कोई कानून नहीं आएगा । सरकार में ऐसे लोग हैं। इसका भरोसा कौन दिलायेगा कि भविष्य में ऐसे कानून नहीं आयेंगे जिससे किसानों को संकट में डाला जाये । और अगर इनकी (सरकार की) नीयत साफ होती तो आज किसानों को खाद के लिये लाइन में नही लगना पड़ता ।”