उत्तर प्रदेश

Published: Feb 25, 2022 03:36 PM IST

UP Assembly Election 2022अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल का बड़ा चुनावी वादा, कहा- सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को देंगे 33 फीसदी आरक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

कौशाम्बी (उप्र): समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और जब सपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा साथ ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

शुक्रवार को सिराथू में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार, अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित सभा में डिंपल यादव ने यह बात कही। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा,‘‘ सिराथू के बेटे ने तो धोखा दे दिया, लेकिन मेरा मानना है कि सिराथू की जनता अब बहू (पल्लवी पटेल) को मौका देने वाली है क्योंकि ये समझती हैं कि परिवार कैसे चलाया जाता है और आप सबकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।”

यादव ने हाथरस और उन्नाव समेत राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी को महिलाओं की हितैषी बताया और कहा कि सपा की सरकार बनने पर महिला सुरक्षा पर विशेष रूप से काम किया जाएगा और हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पुलिस में अलग सुरक्षा इकाई बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार में जंग लग गया है और ऐसी जंग लगी सरकार को हटाकर उत्तर प्रदेश को पटरी पर लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ” इस बार तीन बहुएं एक साथ आई हैं, सिराथू की बहू पल्लवी पटेल हैं, इलाहाबाद की बहू जया बच्‍चन है और राज्य की बहू मैं हूं।”

यादव ने जनता से सपा को जिताने की अपील की। इसके पहले समाजवादी पार्टी की सांसद और 1970 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने अपने संबोधन की शुरुआत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को इस प्रदेश की छोटी बहू का संबोधन देते हुए खुद को बड़ी बहू बताया। उन्होंने कहा, ”अमिताभ जब यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं, पहली बार आई हूं और मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए, उसके बाद यहां ज्यादा आना नहीं हुआ, आज फिर पल्‍लवी के लिए आई हूं…….उन्हें वोट दीजिए।”

उल्लेखनीय है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 1985 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तब जया बच्‍चन उनके चुनाव प्रचार में आई थीं। बच्‍चन वह चुनाव जीत गये थे। जया बच्‍चन ने दावा किया कि अब भाजपा की सरकार जाएगी और सपा की सरकार आएगी। अपने संबोधन में सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने कहा कि इस बार लड़ाई आरक्षण बचाने, नौजवानों को रोजगार देने, लावारिस पशुओं को खूंटे से बांधकर किसानों के खेतों में फसल लहलहाने, महिला सुरक्षा और बच्‍चों की शिक्षा और संविधान को बचाने की लड़ाई है।