उत्तर प्रदेश

Published: Apr 22, 2021 06:55 PM IST

UP Corona Updateउत्तर प्रदेश में फिर टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 195 रोगियों की मौत, 34, 379 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी तरह बेकाबू हो गया है। जिससे अब योगी सरकार (Yogi Government) टेंशन में है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 34,379 नए मामले सामने आए। वहीं 195 लोगों की मौत हुई है। यह पहली बार है जब एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं।

कोरोना के आज के संक्रमितों के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,76,890 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 16,514 लोग कोरोना से उबरे हैं। राज्य में अब तक 6,89,900 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

अब तक 10,541 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 10,541 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 195 मौतें आज ही हुई।

1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाने का निर्णय किया है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, “प्रदेश में अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं।”