उत्तर प्रदेश

Published: Sep 16, 2020 03:24 PM IST

उत्तर प्रदेशबाबरी विध्वंस मामला: CBI अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ.बाबरी (Babri) विध्वंस मामले में सुनवाई कर रही सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत तीस सितंबर को अपना फैसला (Judgement) सुनायेगी। सीबीआई (CBI) के विशेष जज एस के यादव ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

मामले के 32 आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती मुख्य रूप से शामिल हैं। सीबीआई के वकील ललित सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों की बहस एक सितंबर को समाप्त हो गयी, उसके बाद विशेष जज ने फैसला लिखना आरंभ कर दिया था ।

सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और 600 दस्तावेजी सबूत अदालत के समक्ष पेश किये । बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का फैसला 28 साल बाद आ रहा है । अयोध्या में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने छह दिसंबर 1992 को ढहा दिया था। 

 

Video: Sakshi Dhoni Joins CSK Practice Sessions Live | MS Dhoni | IPL 2020 | NavaBharat