उत्तर प्रदेश

Published: Jan 31, 2023 08:49 PM IST

UP News75 लाख से ज्यादा नल कनेक्शन देने का आंकड़ा पार, देश के टॉप-4 राज्यों में शामिल हुआ उत्तर प्रदेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) ने 75 लाख से अधिक नल कनेक्शन (Tap Connection) देने वाले 4 राज्यों (States) में स्थान बनाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की इस बड़ी उपलब्धि को नमामि गंगे (Namami Gange) और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (Water Supply Department) ने मंगलवार को ”हर घर जल 75 लाख नल” समारोह के रूप में उत्साह के साथ मनाया। 

इस मौके पर योजना को गांव-गांव, प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने वाले 75 इंजीनियरों, अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि और राज्य मंत्री रामकेश निषाद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश में विभाग की समस्त टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए 75 इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन की दो साल की सफलतापूर्वक यात्रा पर आधारित फिल्म ‘हर घर पानी खुद निगरानी’ का अनावरण और विभाग की उपलब्धियां गिनाती ई बुकलेट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में खासकर बुंदेलखंड में विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से गांव-गांव तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मंचित किया गया। पूर्वी, पश्चिमी यूपी के साथ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुंचने मिली खुशियों को सांस्कृतिक झलकियों से प्रस्तुत किया गया।

योगी सरकार के नेतृत्व में पा लिया लक्ष्य

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था की हम लक्ष्य कैसे प्राप्त करेंगे, लेकिन बहुत कम समय में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अथक परिश्रम से हमने 75 लाख ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसमें हमको गांव के लोगों का सहयोग भी मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा करते हुए नल से शुद्ध जल पहुँचाने का काम पूरा किया जा रहा है। अधिकारी 2047 में पानी की स्थिति और चुनौतियों को देखते हुए भविष्य के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। गांव-गांव घरों में नल से जल देने कि व्यवस्था राष्ट्रवाद की भावना से पूरी की जानी चाहिए। गरीब तक पानी पहुंचाने का काम पुण्य पहुंचाने के समान है। पूरी ईमानदारी के साथ पानी पहुंचाया जाए, जिससे गरीब रोग मुक्त रहें, वो स्वस्थ रहें इसके लिये योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीब के घर जल की सुविधा देना पुण्य का कार्य है। 

टॉप 4 में यूपी ने मारी छलांग

योगी राज में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले यूपी ने बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। 2 करोड़ 62 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों में से 75, 26, 740 से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में चौथा स्थान हासिल किया है। यूपी से आगे बिहार 1 करोड़ 58 से अधिक, महाराष्ट्र 1 करोड़ छह लाख से अधिक और गुजारत 91 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्य हैं। यूपी चौथा राज्य है, जिसने काफी कम समय में कीर्तिमान स्थापित किया है।