उत्तर प्रदेश

Published: Jan 17, 2022 02:02 AM IST

UP Assembly Elections 2022 SP उम्मीदवारों की सूची में अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल: CM योगी आदित्यनाथ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा ने जहां समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है, वहीं सपा प्रत्याशियों की फेहरिस्त में अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोविड-19 प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा “भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी की। आपने देखा होगा कि इसमें सामाजिक न्याय का दर्शन मिलता है।”

उन्होंने कहा कि इस सूची में समाज के सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है और जिसने भी वह सूची देखी है वह महसूस करेगा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को सफल किया गया है।

योगी ने कहा “लेकिन अगर आपने सपा गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची देखी होगी तो उसमें एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है जो कैराना से हिंदू व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा लोनी सीट से एक हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिया गया है। इससे सपा गठबंधन का चरित्र जाहिर होता है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “सपा गठबंधन सरकार को अपराधियों और माफियाओं के जरिए लोगों के शोषण का एक माध्यम बनाना चाहता है। यह उनका सामाजिक न्याय है और टिकटों के वितरण में यह स्पष्ट नजर आता है।” (एजेंसी)