उत्तर प्रदेश

Published: Jan 06, 2022 09:41 PM IST

Awardsउत्तर प्रदेश के पांच ई-गवर्नेंस पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस पुरस्कार मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ: राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटलीकरण (Digitization)और ई-गवर्नेंस (E-Governance) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उपलब्धियों के लिए राज्य को ई-गवर्नेंस के विभिन्न क्षेत्रों में पांच प्रतिष्ठित पुरस्कार (Awards) मिले हैं। इनमें से दो को उच्च शिक्षा विभाग ने हासिल किया है। ये पुरस्कार 23 जनवरी को एमएनएनआईटी, प्रयागराज में एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे। प्रतिष्ठित सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस पुरस्कार पारदर्शी, कुशल और जन कल्याण के लिए योगी सरकार के प्रयासों के लिए मिले।

मुख्यमंत्री कार्यालय के यूपी दर्पण डैशबोर्ड को उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और कुशल निवारण की सुविधा प्रदान करने वाला पोर्टल है। इसका लोगों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है और इसने हजारों शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की है। उच्च शिक्षा विभाग को नया कॉलेज/पाठ्यक्रम खोलने के लिए ऑनलाइन एफिलिएशन पोर्टल और डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के  लिए सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2021 मिला है।