उत्तर प्रदेश

Published: Apr 10, 2023 11:52 AM IST

Gyanvapi Caseज्ञानवापी मामला: रमजान के महीने में मस्जिद में वजू की मांग, 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा SC

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद मामले (Gyanvapi-Kashi Vishwanath dispute case) में मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वीकार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष (Muslim side) की एक नई याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। जिसमें रमजान के महीने के दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए कथित तौर पर ‘वजू’ (स्नान) के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई थी।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने अपनी याचिका में मांग की थी कि रमजान के महीने के दौरान भीड़ को देखते हुए वजू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। अब तक जहां वजू किया जाता था, वहां कथित तौर पर शिवलिंग मिला है और इसके बाद प्रशासन ने उस स्थान को सील कर दिया है। ऐसे में यहां वैकल्पिक वजू की व्यवस्था की मांग की गई है। इससे पहले वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली एक समिति ने गुरुवार को परिसर में वजू खाना की सीलिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने अदालत से आग्रह किया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है इसलिए इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए। फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर इस याचिका पर 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।