उत्तर प्रदेश

Published: Dec 05, 2020 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेशUP में चुनाव ड्यूटी में तैनात IAS अधिकारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

लखनऊ.  वाराणसी (Varanasi) में खंड स्नातक और शिक्षक चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह इलाज के दौरान निधन (Death) हो गया । उनकी उम्र करीब 50 वर्ष थी। सिंह की पत्नी नीना शर्मा भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं ।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में वाराणसी आये थे और शुक्रवार सुबह मतगणना स्थल पर जाते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था ।

उन्होंने बताया कि सिंह के परिजन शुक्रवार शाम उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन चिकित्सकों ने रात में ले जाने की इजाजत नहीं दी । उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्हें मेदांता ले जाया जाना था लेकिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया । शर्मा ने बताया कि सिंह की पत्नी शुक्रवार को ही वाराणसी आ गयीं थीं । उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया जाएगा ।