उत्तर प्रदेश

Published: Nov 09, 2022 09:27 AM IST

Sick with Contaminated Waterयूपी में दूषित पानी पीने से मचा हाहाकार, बिगड़ी लोगों की तबियत, प्रसाशन ने दिए जांच के आदेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उत्तर प्रदेश: यूपी (Uttar Pradesh) में दूषित पानी (Contaminated Water) पीने से कई लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई। जिससे इलाके में हाहाकार मच गया। यहां के के बाद एक की तबियत बिगड़ने लगी। जैसे ही इसकी जानकारी प्रसाशन (Administration) को मिली।  मेडिकल टीम (Medical Team) मौके पर पहुंच गई और कैंप लगा कर इलाज शुरू किया वहीं कुछ लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में प्रसाशन ने जांच के आदेश दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मेरठ के सरधना कस्बे में दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि हमने जगह-जगह सर्वे किया है। हमने कैंप लगाकर दवाई भी बांटी हैं। अभी तक 78 मरीज भर्ती हुए हैं। 

मेरठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने बताया कि  ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत के साथ आ रहे हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। इस पर हमने लगातार नजर बनाई हुई है। जिस इलाके में ये दिक्कत हुई थी वहां पर पानी की लाइन कट चुकी है और टैंकर से स्वच्छ पानी दिया जा रहा है।