उत्तर प्रदेश

Published: Jul 29, 2021 04:52 PM IST

Shockingउत्तर प्रदेश में एक बेटे ने मां को चप्पलों से पीटा, पुलिस ले गई थाने, तो मां का पसीजा दिल, अपने लाल को छुड़वाने पहुंची थाने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Picture Credit Screengrab

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। अमरोहा में मां के साथ ऐसी घटना घटी है। जिसे सुनकर कोई मां को  बेटा नहीं पाने की चाह रखेगी। यह खबर सुनकर आपका सिर शर्म से झुक जायेगा। एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को चप्पलों से बुरी (A Son Beat His Old Mother Badly with Slippers) तरह से  पीटा। मां का बस इतना कसूर था कि वह अपनी बहु से  को किसी बात पर समझा रही थी।

इसी पर सास-बहू में कहासुनी शुरू हो गई तो बेटा पत्नी के पक्ष में आ गया। उसने मां को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। थप्पड़ भी मारे। मां को बुरी तरह से बेटे को पीटता देख पड़ोस में रहनेवाली एक महिला ने बुजुर्ग महिला को बचाया और पुलिस को इस मामले की सुचना थी। पुलिस बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले गई। लेकिन बेटा मां के साथ कुछ भी कर दे। मां तो आखिर मां होती है। वह बूढ़ी महिला का दिल पसीज गया और वह थाने में जाकर। पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर अपने बेटे को छोड़ देने की गुजारिश करने लगी। मां ने कहा कि उसे छोड़ दीजिये।

मेरे बेटे से गलती हो गई। मां ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट  लिखाने से भी मना कर दिया।  इस मामले में पुलिस ने बताया घटना गजरौला थाने के बिजौरा गांव की है। आरोपी बेटे का नाम नन्हे है। वह मजदूरी करता है। रविवार को नन्हे की पत्नी बबीता का अपनी सास कैलाशो से किसी बात पर विवाद हो गया। सास, बहू को समझा रही थी।

तभी बहू नाराज हो गई और सास को डांटकर शांत करा दिया। बुजुर्ग कैलाशो ने इसकी शिकायत अपने बेटे नन्हे से की। इस घटना का वीडियो  किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।