उत्तर प्रदेश

Published: Feb 15, 2022 05:23 PM IST

Lakhimpur Kheri Violence लखीमपुर खीरी हिंसा: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा जेल से हुए रिहा, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Case) मामले में आशीष मिश्रा मंगलवार को जेल से रिहा कर दिए गए हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को पिछले सप्ताह हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। आशीष को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेल दी है। 

दरअसल लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में यूपी एसआईटी ने हाल ही में चार्जशीट दायर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईटी ने अपने चार्जशीट में आशीष को मुख्य आरोपी बताया था। साथ ही आशीष के घटनास्थल पर मौजूद रहने की भी बात कही थी।

गौरतलब है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में पिछले साल तीन अक्टूबर को तिकुनिया में हिंसा हुई थी। जिसमें आठ लोगों की जान गई थी। आरोप लगा था कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष ने अपनी जीप से किसानों को कुचल दिया था। इस मामले में जमकर सियासी बयानबाजी हुई थी। कांग्रेस सहित तमाम दलों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।