उत्तर प्रदेश

Published: Jul 20, 2022 06:04 PM IST

Uttar Pradesh Newsघायल युवक को देखते ही गाड़ी रुकवा कर मदद को पहुंचे मंत्री नन्दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

झांसी/लखनऊ: मंगलवार की रात झांसी (Jhansi) में निवास करने और बुधवार को जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद झांसी से लखनऊ (Lucknow) लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल एक युवक को तड़पते हुए देख कर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) तत्काल गाड़ी रुकवा कर बारिश (Rain)के बीच घायल युवक की मदद करने के लिए उतर गए।

 मंत्री नन्दी ने सड़क किनारे पानी में गिरे घायल युवक को अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से उठाया और उसे आगे आगे चल रही पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी में बैठा कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मंत्री नन्दी ने तत्काल डीएम झांसी और सीएमओ से मोबाइल पर बातचीत कर घायल युवक के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा

जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क पर पानी भरा हुआ था। जिसके कारण मोटर साइकिल सवार युवक दुर्घटना का शिकार होकर गिर गया। झांसी से लखनऊ जाते समय घायल युवक को देखते ही मंत्री नन्दी ने उसे बचाने में तनिक भी देरी नहीं की। हो रही बारिश के बीच सड़क पर पानी भरे होने की परवाह किए बगैर मंत्री नन्दी ने घायल युवक की मदद की। उसे सड़क से उठाया और हाथ पकड़ कर स्कोर्ट गाड़ी में बैठाने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।