उत्तर प्रदेश

Published: Feb 04, 2022 08:30 AM IST

UP Assembly Elections 2022राजनीतिक दल चाहते हैं कि मुसलमान उनके लिए अपनी जवानी कुर्बान करते रहें: असदुद्दीन ओवैसी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मेरठ (उप्र). ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि ये दल चाहते हैं कि मुसलमान उनके लिए अपनी जवानी कुर्बान करते रहें।

ओवैसी, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क करने पहुंचे थे। मेरठ शहर के बाद ओवैसी ने किठौर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। हैदराबाद से सांसद ने भाजपा और सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “इनमें एक नागनाथ है और दूसरा सांपनाथ है। ऐसे में आप मदारी को बुलाएंगे और लो मदारी आ गया।”

वह भाजपा के साथ-साथ सपा और बसपा पर भी जमकर बरसे। ओवैसी ने कहा, “सपा और बसपा, भाजपा से कम नहीं है। वे चाहते हैं कि ‘तुझ पर जवानी कुर्बान’ के नारे लगाते रहिए और दरी बिछाते रहिए।”

इससे पहले मेरठ के हस्तिनापुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “सपा और बसपा चाहती है कि अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर ऱखा जाए।” (एजेंसी)