उत्तर प्रदेश

Published: May 26, 2022 11:08 AM IST

Rajya Sabha Chunav 2022जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-आरएलडी गठबंधन ने बनाया उम्मीदवार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: यूपी की 11 राज्यसभा (Rajya Sabha Chunav 2022) सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सपा ने अपने एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पहले ऐसी खबरें थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव राज्यसभा जाएंगी लेकिन आज जयंत चौधरी (RLD Chief Jayant Chaudhary) के नाम पर मुहर लग गई है। वह सपा-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। 

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इससे पहले बुधवार को कपिल सिब्बल ने निर्दलीय पर्चा भरा है। उन्हें सपा का समर्थन हासिल है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, जिनमें से 2 सीटें रिक्त हैं। इस हिसाब से 401 विधायक मौजूदा समय में हैं। यही कारण है कि एक सीट के लिए 36 विधायकों के वोट की जरूरत है। भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक हैं, इसलिए उसे सात सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। सपा के पास 125 विधायक हैं, वह भी आसानी से तीन सीट जीत जाएगी। हालांकि एक सीट के लिए भाजपा और सपा में घमासान मचना तय है।