उत्तर प्रदेश

Published: Jan 19, 2022 11:14 AM IST

Aparna Yadav Joins BJPसमाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने थामा बीजेपी का दामन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अपर्णा यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को तगड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav Joins BJP) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया है। इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। 

ज्ञात हो कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतिक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। उन्हें तब भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। 

भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं। देश मेरे लिए सबसे पहले है। मैं राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं जिसमें मुझे सभी का सहयोग चाहिए।

गौर हो कि अपर्णा यादव लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती रही हैं। उन्होंने राम मंदिर के लिए भी 11 लाख 11 हजार का चंदा दिया था।