उत्तर प्रदेश

Published: Jan 11, 2022 02:36 PM IST

Swami Prasad Maurya Joins SPयूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में हुए शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में शामिल (Photo Credits-Akhilesh Yadav Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में सात चरणों में मतदान होना है। इसी बीच यूपी की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Joins SP) ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही मौर्य सपा में शामिल हो गए हैं। 

वहीं अखिलेश ने मौर्य का स्वागत करते हुए तस्वीर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

अखिलेश यादव का ट्वीट-

वहीं यूपी में कैबिनेट मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ तस्वीर साझा की है। दरअसल पिछले कई दिनों से चर्चा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामेंगे और आज आखिरकार ये खबर सही हो गई।