उत्तर प्रदेश

Published: Dec 13, 2021 02:25 PM IST

UP Assembly Election 2022यूपी चुनाव से पहले नवाब मलिक की विपक्ष को बड़ी सलाह, बोले- गैर भाजपाई दलों को मतों के विभाजन से बचना चाहिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नवाब मलिक (File Photo-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को कहा कि, उनकी पार्टी राकांपा (NCP) का यह विचार है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) में भाजपा (BJP) का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के वोट का बंटवारा न हो।

मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि राकांपा गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस के साथ बातचीत और भाजपा विरोधी पार्टियों के बीच एकता की वकालत कर रही है ‘लेकिन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली’ है। उत्तर प्रदेश और गोवा दोनों ही राज्यों में अभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। यहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने कहा, ‘‘ हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। यह हमारा विचार है कि गैर भाजपाई दलों के बीच मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए।”

राकांपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव नीत उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा (समाजवादी पार्टी) के साथ भी उनकी पार्टी यही चर्चा कर रही है। मलिक की पार्टी महाराष्ट्र में शिव सेना और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करती है। मलिक ने कहा कि गोवा के लिए वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने पड़ोसी राज्य के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव के साथ समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता बनाने पर चर्चा की ‘लेकिन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई’ है।